मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी पर बोले सिंधिया, बैजनाथ सिंह यादव आज भी मेरे दिल के करीब, मैं उनको बधाई देता हूं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 7:35 PM IST

शिवपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी पर बोले सिंधिया

शिवपुरी। जिले के कोलारस में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को शिवपुरी पहुंचे. जहां कोलारस विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र राम सिंह यादव के समर्थन में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जिसमें उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सजग और सतर्क रहते हुए चुनाव अभियान में जुड़ने की बात कही. सिंधिया ने कहा कि "हमारा बूथ जितना मजबूत होगा. विधानसभा चुनाव हम उतने ही अच्छे तरीके से जीत सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. कोलारस से हारे हुए प्रत्याशी को टिकट देने की बात पर सिंधिया जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि यह आलाकमान का निर्णय है और जो जिताऊ प्रत्याशी है, उसको टिकट दिए गए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के बारे में जब उनसे प्रश्न किया गया, तो उन्होंने कहा कि बैजनाथ सिंह मेरे दिल के करीब थे और आज भी बहुत करीब हैं, लेकिन सबको अपनी इच्छा अनुसार चीजे नहीं मिल पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details