मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhind Video: MP की सियासत में बुलडोजर की एंट्री, कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में नेताओं पर बरसाया फूल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 10:18 PM IST

एमपी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

Bhind Bulldozer used to Shower Flowers:वैसे तो बुलडोजर का उपयोग कंस्ट्रक्शन साइट्स पर देखने को मिलता है, लेकिन मध्य प्रदेश में बुलडोजर धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर अपराधियों को सबक सिखाने तक के काम आ रहा है. अब बुलडोजर ने मध्य प्रदेश की सियासत में भी एंट्री मार दी है. इन दिनों बुलडोजर कतार में खड़े होकर नेताओं का स्वागत कर रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री पर फूलों की वर्षा हुई थी और अब शनिवार को भिंड में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के रथ पर बुलडोजर फूल बरसाते नजर आया. यहां पर कांग्रेस के नेताओं ने कतार में बुलडोजर खड़े कर उन पर चढ़कर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और उनके साथ चल रहे शिव भाटिया समेत अन्य नेताओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. बता दें कि पिछले साल नवम्बर में एक भाजपा नेता द्वारा भिंड के दंदरौआ धाम में कराई गई धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा के दौरान प्रसादी भरने के लिए बुलडोजर का उपयोग सुर्ख़ियों में छाया हुआ था. अपराधियों को सबक सिखाने के लिए भी एमपी में मामा का बुलडोजर चलता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details