मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रीवा के छात्र ने 10वीं की मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया, पिता की तेरहवीं के अगले दिन था पेपर

By

Published : May 25, 2023, 10:26 PM IST

रीवा के छात्र ने 10वीं कक्षा में प्रदेश में किया छठा स्थान हासिल

रीवा।मध्य प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गये हैं. रीवा के रहने वाले विराट त्रिपाठी ने 489 अंक अर्जित करते हुए प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है. छात्र नंदन किड्स विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है. छात्र की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. छात्र ने विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए यह मुकाम हासिल किया है. दरअसल, 21 फरवरी को छात्र विराट त्रिपाठी के पिता का देहावसान हो गया और 6 मार्च को पिता की तेरहवीं थी और 7 मार्च को पेपर देना था जिस पर छात्र ने परीक्षा दी और परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है. इस पर स्कूल शिक्षकों ने छात्र विराट का मुंह मीठा कराकर उसके उज्जवल भविष्य की कमाना की. विराट ने कहा कि वह जज बन कर माता-पिता का सपना पूरा करना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details