मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोबरा खेल रहा था आंखमिचौली, घर वालों ने मंगाई JCB, खोद डाला आंगन

By

Published : Mar 3, 2023, 3:56 PM IST

जेसीबी से कोबरा का रेस्क्यू

बैतूल। एमपी में सरकार की कार्रवाई में JCB वाली तस्वीरें तो आपने खूब देखी होगी, लेकिन बैतूल में एक आदमी ने अपने घर के आंगन की खुदाई JCB से करा दी. यह नजारा देख इलाके के लोग हैरान रह गए. मामला मुलताई का है. यहां घर के लोग कोबरा से परेशान थे. घर के सदस्यों को आंगन में कई बार सांप नजर आता लेकिन सर्पमित्र के पहुंचने तक वह छिप जाता. लगभग एक हफ्ते से तक सांप और घर के लोगों के बीच इस तरह आंख मिचौली का खेल चलता रहा. जब सांप एक बार फिर नजर आया तो घर वालों ने इस बार सर्पमित्र के साथ JCB भी बुलाया. आंगन में खुदाई का कार्य शुरू किया तो सांप बाहर आ गया. सर्पमित्र मोनू तायवाड़े ने बताया कि,यह स्पेकिटकल्ड कोबरा सांप है. जो बहुत विषैला होता है. इसके काटने पर आदमी की मौत होना निश्चित है. सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details