मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Robbery 30 मजदूरों को बनाया बंदी, इंजीनियर पर बंदूक अड़ा कर लूट ले गए लाखों का सामान[VIDEO]

By

Published : Nov 17, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

मुरैना। सुमावली और जौरा के बीच आसन नदी पर निर्माणाधीन पुल पर एक दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने डकैती (Loot at Gunpoint in Morena) की घटना को अंजाम दिया है. साइट इंजीनियर महिपाल के माथे पर बंदूक अड़ा कर 20 की संख्या में आए बदमाश 4 लाख रुपए कीमत के लोहे के सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए. जौरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित लोगों से आवेदन ले लिया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. जानकारी के अनुसार ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के तहत पुणे की आईएससी कंपनी इन दिनों सुमावली और जौरा के बीच आसन नदी पर पुल बनाने का काम कर रही है. यहां बदमाशों ने 30 मजदूरों को जान से मारने की धमकी देकर एक जगह कैद कर दिया और उसके बाद साइट से सामान लूट ले गए. मामले में ASP डॉ.रायसिंह नरवरिया का कहना है कि यह पुल बनाने वाले ठेकेदारों के आपस का मामला लगता है. इसकी जांच की जाएगी
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details