मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग ने बेगुनाह की ले ली जान, जिला अस्पताल में हंगामा, आरोपी फरार

By

Published : Jan 8, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

मुरैना। अंबाह बाईपास पर रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. घटना में 12वीं क्लास के छात्र के सीने में गोली जा धंसी. गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. इलाज की उम्मीद में किशोर को जिला अस्पताल लाया गया. यहां परिजन ने सिविल लाइन पुलिस की लापरवाही पर हंगामा कर दिया. 4 थाने का फोर्स अस्पताल में तैनात करना पड़ा है. जानकारी के अनुसार सेलटेक्स बैरियर क्षेत्र में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार राकेश राठौर का बड़ा बेटा रविवार को कोचिंग पढ़ने के बाद अपने पिता की दुकान के पास चौराहा से होते हुए साईकिल से घर जा रहा था. अंबाह बाईपास पर गजक दुकानदारों के बीच झगड़े में दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग कर रहे थे. तभी एक गोली 12वीं क्लास के छात्र के सीने में जा लगी. इससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. देव को गोली लगने की सूचना पाकर उसके परिवार और मोहल्ले के लोग इलाज के लिए देव को जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टर ने चेकअप के साथ किशोर को मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत की पुष्टि के बाद मृतक का चाचा राजू राठौर और बुआ कमलेश विलाप करने लगे. इस सीन को देखकर सेलटेक्स बैरियर से आए लोग भड़क गए. भीड़ का कहना था कि अंबाह बाईपास पर रविवार की सुबह से गजक व्यवसायियों के बीच फायरिंग हो रही है. सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची होती तो शाम को राहगीर छात्र देव की जान नहीं जाती. इस मामले में सीएसपी अतुल सिंह का कहना हैं कि, अज्ञात आरोपियों ने एक दुकनदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्यारे कौन है, और किन कारणों के चलते गोली मारी है. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details