मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर जिले में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलें तबाह होने से किसान परेशान

By

Published : Apr 30, 2023, 1:32 PM IST

मंदसौर में बरसात के साथ गिरे ओले

मंदसौर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मालवा इलाके में पिछले 3 दिनों से प्री मानसून की बरसात का दौर जारी है. रुक रुक कर हो रही बरसात की बौछारों से खेती किसानी के कारोबार से जुड़े लोग काफी परेशान हैं. बीती शनिवार रात और आज रविवार सुबह मंदसौर की कई तहसीलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते खेतों में खड़ी इसबगोल और तिल की फसल को भारी नुकसान हुआ है. रविवार सुबह 11:00 बजे हुई तेज बारिश के साथ बालागुड़ा, बूढ़ा पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, सीतामऊ और नाहरगढ़ इलाके में मक्का के दानों के आकार के ओले गिरे. इस कारण से इसबगोल की फसल खेतों में ही नष्ट हो गई. गेहूं और चने की फसल की हार्वेस्ट इन के बाद किसान इन दिनों मवेशियों के चारे और भूसे को भंडारण करने का भी काम कर रहा है. ऐसे में बेमौसम बरसात से घास भूसा भी नष्ट होने के समाचार मिले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इसी तरह का मौसम आने वाले 3 दिनों तक और रहने का अनुमान है. उधर कृषि उपज मंडी में भी बिकने आ रही फसलों को बेचने में किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details