मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Heavy Rain In MP: मंडला में बारिश का कहर, नर्मदा नदी उफान पर, मंडला-डिंडौरी मुख्य मार्ग बंद

By

Published : Aug 3, 2023, 8:11 PM IST

नर्मदा नदी उफान पर

मंडला।जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. नर्मदा नदी का पानी शहर के पुराने पुल के ऊपर से बह रहा है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे तक जिलेवासियों को पानी से राहत नहीं मिलने वाली है. नर्मदा का जलस्तर 438.30 मीटर बताया गया है, जिससे नदी से सटे इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ के हालात देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है. दो दिनों की बारिश से मंडला जिले में हर तरफ पानी-पानी हो गया है. नर्मदा नदी उफान पर है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वडनेर नदी का पुल जलमग्न होने से घुघरी लोटो सलवार मार्ग बंद हो गया है. जबकि ग्राम पंचायत देवगांव के कार्यालय के बाहर जलभराव होने से मंडला डिंडौरी मार्ग बंद हो गया. जिसके कारण लोगों को आना-जाना मुहाल हो गया है. मटियारी डैम से पानी छोड़ने के कारण माधवपुर ग्राम के एक घर में अधिक पानी घुसने से पूरा परिवार छत पर फंसा हैं. जिसकी सूचना एनडीआरएफ को दी गई. एनडीआरएफ की मदद से लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details