मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कान्हा नेशनल पार्क में DJ बाघिन की शावकों के साथ मस्ती, चीतलों का अलार्म कॉल, पर्यटक हुए रोमांचित

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 10:55 PM IST

डीजे बाघिन की शावकों के साथ मस्ती

मंडला।विश्व प्रसिद्ध कान्हा पार्क में हमेशा ही खास नजारे पर्यटकों को देखने मिलते हैं. वहीं कान्हा नेशनल पार्क से बाघिन डीजे और उसके शावकों का खूबसूरत वीडियो सामने आया है. जिसमें डीजे और उसके दो शावक मैदान में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान मैदान में चीतलों का एक झुंड भी है. जो बाघों की मौजूदगी से डरे हुए अलर्ट मोड में हैं. वे सभी को सजग करने अलार्म कॉल कर रहे हैं. इसी दौरान डीजे के दो शावक चीतलों के झुंड को देखकर उनके घेराबंदी करते नजर आ रहे हैं. शाम की सफारी के दौरान का यह नजारा देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठे. उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो कान्हा के मुक्की जोन में स्थित सिंगारपुर तालाब के नजदीकी मैदान का है. जो कि 3 दिन पहले का बताया गया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details