मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Khargone News: कुएं में गिरा तेंदुआ और जंगली सुअर, करीब 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, जानिए कैसे हुए हादसे का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:49 PM IST

खरगोन में कुएं में गिरे तेंदुआ और जंगली सुअर का रेस्क्यू

खरगोन।तेंदुए को चतुर और चालाक जंगली पशु माना जाता है. खरगोन में तेंदुए ने शिकार करने के लिए जंगली सुअर का पीछा किया. जंगली सुअर भागते-भागते कुएं में जा गिरा. उसके पीछे भाग रहे तेंदुए ने भी कुएं में छलांग लगा दी. डूबने से बचने के लिए तेंदुआ मोटर पंप के लोहे के रॉड पर बैठ गया. सुअर ने भी तैरकर तेंदुए से दूर दूसरी तरफ जाकर जान बचाई. घटना कसरावद से दो किलोमीटर दूर नावडाटौडी मार्ग के फिल्टर प्लांट के ठीक पीछे स्थित खेत की है. कुएं के पास कपास की फसल में कीटनाशक छिड़काव के लिए मंगलवार सुबह किसान पहुंचा. कुएं से आवाज आई तो उसने झांककर देखा तो चौक गया. जंगली सुअर और तेंदुए को कुएं में देखकर किसान ने ग्रामीणों और वन विभाग को सूचना दी. करीब 10 बजे वन विभाग का अमला और एनीमल वेलफेयर इको सोसाइटी की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से पहले जंगली सुअर को कुएं से निकाला गया. इसके बाद करीब डेढ़ बजे तेंदुए को भी कुएं से बाहर निकाल लिया गया. उसके बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details