मध्य प्रदेश

madhya pradesh

khargone Player Death महेश्वर में नर्मदा में डूबे दिल्ली के कैनो खिलाड़ी का 4 दिन बाद मिला शव, प्रैक्टिस के दौरान डूबा था

By

Published : Dec 17, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में नर्मदा नदी में राष्ट्रीय कैनो सलालम स्पर्धा (National Canoe Salalam Competition) में भाग लेने आया दिल्ली का खिलाड़ी डूब गया था, 4 दिन बाद पुलिस को उसका शव मिला. खिलाड़ी के पिता ने कहा कि हमारा एक ही बेटा था, जो परिवार का सहारा था. इस हादसे में हमारे बेटे की मौत हुई हैं, कल किसी और होनहार के साथ हादसा हो सकता हैं, सरकार को सुरक्षा व्यवस्था करना चाहिए. मेरे बेटे से 13 दिसंबर को बात हुई थी और 14 दिसंबर को ला पता होने की सूचना मिली थी. वही दिल्ली के कोच मंजीत शेखवत ने कहा कि बोट में हेलमेट और लाइफ लाइन जैकेट की व्यवस्था होती है. वह 12 साल की उम्र से कैनो खिलाडी रहा हैं, अच्छा तैरक भी था. वह कब पानी में उतरा किसी को पता नहीं. साथ ही वह हेलमेट नहीं पहना था और लाइव जैकेट भी नहीं पहना था. वह हिमाचल प्रदेश मे केनो प्रतियोगिता मे कई मेडल जीत चुका है. वहीं खेल अधिकारी पवि दूबे ने बताया की खेल का नियम हैं की बिना सुरक्षा उपकारणों के खेल नहीं खेले जाते हैं. वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दे दी गई है, जैसा दिशा निर्देश मिलेंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details