मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लड़कियों पर कमेंट करना मनचले को पड़ा भारी, युवती ने सरेआम की चप्पल से पिटाई

By

Published : Oct 29, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

खंडवा। जिले में राह चलती युवतियों को कमेंट करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवतियों ने मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस बीच युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी युवक को जमकर पीटा. सरेआम युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने बताया कि कुछ युवक गाड़ी बदल-बदल कर रोज उनका पीछा करते हैं और उन पर भद्दे कमेंट करते हैं. उसी से तंग आकर युवक की पिटाई कर दी ताकि वह अब किसी अन्य लड़की को इस तरह छेड़छाड़ ना करें. हालांकि इस मामले में थाने में समझौता हो जाने से किसी तरह का प्रकरण दर्ज नही हुआ. (khandwa crime news) ( khandwa girls beaten youth) (girls beaten man viral video khandwa) (girls beaten man on road after bad comment) (girls beating man video viral)
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details