मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर में दंपति ने झोकी आंखों में धूल, शोरूम में सोने की चेन की चोरी, CCTV में रिकार्ड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 9:50 PM IST

इंदौर में दंपति ने झोकी आंखों में धूल

इंदौर।जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में एक दंपति द्वारा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया. यहां दो अज्ञात महिला पुरुष द्वारा एक ज्वेलरी शॉप में जाकर धोखाधड़ी की और फरार हो गए. थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव के मुताबिक क्षेत्र में स्थित मालबार ज्वेलर्स पर काम करने वाले मैनेजर नरेंद्र मालवीय द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि वह मालाबार ज्वेलर्स में पदस्थ है. 10 दिसंबर 23 को तकरीबन दोपहर में तीन-तीन बजे दो व्यक्ति जिसमें एक महिला और एक पुरुष ग्राहक बनकर शोरूम में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि हमें सोने की अंगूठी और चेन खरीदनी है. वहीं काउंटर पर मौजूद एक युवती ने इन दोनों महिला पुरुष को सोने की चेन और अंगूठी दिखाई. उन्हें पसंद आने पर दोनों अज्ञात महिला पुरुष द्वारा 23000 रुपए दिए.एक सोने की चेन भी देखने के लिए कहा. जब वहां पर सेल्स एग्जीक्यूटिव ने ट्रे में सोने की चेन रखी. इसी दौरान दोनों अज्ञात महिला पुरुष ने उन्हें झांसे में लिया और सोने की ट्रे में रखी चेन उठाकर एक हल्के वजन की सोने की चेन उसमें रख दी. 31 दिसबंर 2023 को हिसाब किताब मिलने पर सोने की ज्वेलरी वजन करने पर 35 ग्राम सोना कम पाया गया. तब उन्हें शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया. जिसमें एक अज्ञात महिला और एक पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए. चोरी की गई 35 ग्राम सोने के चेन की कीमत 2,35,000 से अधिक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details