मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News: लेनदेन को लेकर युवक से मिलने पहुंची युवती, अचानक पैर में लगी गोली, जांच जारी

By

Published : May 31, 2023, 9:12 AM IST

इंदौर में युवती के पैर में लगी गोली

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने दो साथियों के साथ आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के घर पहुंची और वहां उसे अचानक गोली लग गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. नूरानी नगर की मस्जिद के पास एक युवती अपने दो साथियों के साथ एक युवक अंशु के घर पर पहुंची. जहां अंशु के परिजनों ने कहा कि वह घर पर नहीं है. इसी दौरान कहीं से गोली चली और युवती के पैर में लग गई. उसके साथी उसे लेकर आजाद नगर थाने पहुंचे. पुलिस ने घायल युवती को एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन देन को लेकर युवती अंशु के घर गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर यह भी बताया जा रहा है कि अंशु और युवती का प्रेम संबंध भी हो सकता है. अंशु को फंसाने के लिए ही युवती ने फर्जी गोली कांड की कहानी रची हो. वहीं युवती का कहना है कि अंशु ने उसे गोली मारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details