मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Election 2023: टिकट मिलने के बाद ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- पार्टी के हर निर्णय को में इसी प्रकार लेता हूं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 7:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री नरेंंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर।देश के कृषि मंत्री और ग्वालियर चंबल अंचल के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद वह पहली बार ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की इस दौरान विधानसभा टिकट को लेकर कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाना चाहिए. मैं इस जिम्मेदारी को भी इसी प्रकार से लेता हूं. केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा के प्रत्याशी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी बहुत बड़ी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और यह तो एक छोटा सा निर्णय है. बड़ी सहजता से ले लिया गया है. कांग्रेस के मेघनाथ और कुंभकरण वाले बयान पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास कहने के लिए अब कुछ बचा नहीं है. उन्होंने चुनाव के परिणाम आने दो तब पता लगेगा कि कांग्रेस कहा खड़ी है. वही गुर्जर समाज की सम्मेलन में हुए हंगामे पर जवाब देने से बचते नजर आए केंद्रीय मंत्री. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details