मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अटल गौरव दिवस, कांग्रेस ने कहा हमारे नेताओं को नहीं बुलाया, बीजेपी ने कार्यक्रम को हाइजैक किया, VIDEO

By

Published : Dec 26, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गौरव दिवस के कार्यक्रम को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस के जिले में चार विधायक है, एक महापौर है, लेकिन गौरव दिवस के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के मंत्री समेत मुख्यमंत्री आए थे लेकिन कांग्रेस से कोई नही था. जिस पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष समेत, सांसद ने कांग्रेस पर तंज कसा था. (Gaurav Diwas Controversy) अब कांग्रेस कह रही है उन्हें कार्यक्रम में बुलाया ही नही गया, क्योंकि बीजेपी ने ग्वालियर गौरव दिवस के कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया था. वहीं बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि कांग्रेस छोटे मन की है, अगर वास्तव में कांग्रेसियों के पास आमंत्रण नही पहुंचा है तो वो इस मुद्दे पर प्रशासनिक आधिकारियों से बात करेगें. गौरव दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया,सहित राज्य सरकार के मंत्री मौजूद थे. ग्वालियर जिले के चार कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, लाखन सिंह यादव, सुरेश राजे और महापौर शोभा सिकरवार कार्यक्रम में नही आई थीं. ग्वालियर जिले के गौरव दिवस को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर उनके नाम से समर्पित कर दिया गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details