मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छतरपुर के गढ़ीमलहरा में 2 गाड़ियों के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, 6 अन्य घायल

By

Published : Apr 3, 2023, 12:10 PM IST

छतरपुर में एक्सीडेंट

छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना इलाके में ऊजरा गांव के पास तेज गति से आ रहे दो चारपहिया वाहनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि वाहन सवार 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई जबकि 6 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया गया है कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details