मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Burhanpur News: इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर लेटकर शराबी ने किया हाई वॉल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

By

Published : Aug 3, 2023, 9:40 PM IST

हाईवे पर लेटकर शराबी ने किया हाई वॉल्टेज ड्रामा

बुरहानपुर। जिले के शाहपुर में इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर एक शराबी ने जमकर हाई वॉल्टेज ड्रामा किया. इस ड्रामे का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह बेसुध हो गया और वह हाईवे के बीच में लेट गया. वहीं, हाईवे के बीच में पड़े शराबी को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक लिया, जिसके कारण हाईवे पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई. कुछ वाहन चालकों ने शराबी युवक को उठाकर रोड से हटाकर किनारे किया, लेकिन वह बार-बार रोड पर आकर लेट जा रहा था. इससे वाहन चालक खासे परेशान हो गए. मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और शराबी से सख्ती से पेश आए और समझाइश देकर रोड से एक ओर किया. इसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इस हरकत का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details