मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhind Accident News: चलती हुई लखटकिया कार बनी आग का गोला, Video में देखें कैसे बाल-बाल बचा परिवार..

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 7:26 AM IST

कार बनी आग का गोला

भिंड।भिंड के भारौली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसे होते-होते टल गया, दरअसल यहां अचानक चलती हुई एक कार में आग लग गई. गनीमत रही आग ने जब तक विकराल रूप लिया तब तक कार में सवार परिवार के सभी सदस्य समय रहते कार से बाहर निकल आये, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाल हो गई. बताया जा रहा है कि भरौली गांव के रहने वाले कुलदीप राजावत अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध देवी मां के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान भरौली से कुछ ही दूर पहले गोरम गांव के पास अचानक उनकी चलती हुई लखटकिया कार (नैनो) में से धुआं निकलने लगा. जब तक वह गाड़ी रोककर संभल पाते तब तक गाड़ी में से आग की लपेट उठने लगी, आनन-फानन में कार में सवार परिवार के सभी सदस्यों ने कार के रुकते ही कूद कर जान बचाई. हालांकि तब तक कार पूरी तरीके से आग के गोले में बदल चुकी थी. वहीं गाड़ी मालिक ने दमकल अमले को भी घटना की जानकारी दी थी, ऐसे में मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने कार की आग पर काबू पाया. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग सॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details