मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bharat Jodo Yatra अंबेडकर की जन्मस्थली जाएंगे राहुल गांधी, BJP ने यात्रा को बताया चुनावी नौटंकी

By

Published : Nov 25, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मध्य प्रदेश में प्रवेश करते ही बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल की भूमिका में है. लिहाजा पार्टी ने राहुल के अंबेडकर जन्मस्थली पहुंचने के पहले ही भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति प्रतिनिधित्व को सक्रिय कर दिया है. इस मामले में इंदौर पहुंचे भाजपा अजा अजजा मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति वर्ग की दशकों से उपेक्षा के साथ डॉ अंबेडकर के अपमान को लेकर राहुल गांधी पर नौटंकी करने के आरोप लगाए हैं (laal singh arya target rahul gandhi). उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी चुनावी दृष्टि से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ राजनीतिक षड्यंत्र के लिए अंबेडकर जन्मस्थली और टंट्या भील के जन्म स्थान पर जा रहे हैं. इंदौर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लाल सिंह आर्य ने कहा कांग्रेस ने कभी भी इमानदारी से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कल्याण के फैसले नहीं लिए. कांग्रेस की कोशिश दशकों से यही रही कि यह वर्ग गरीब बने रहें और उनके साथ चुनावी दृष्टि से राजनीतिक षड्यंत्र होता रहे(bjp accuses congress of political conspiracy). आज राहुल गांधी को डॉक्टर अंबेडकर की याद आ रही है, 1952 में जब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव डॉक्टर अंबेडकर को हराया था, तब भी यही कांग्रेस थी. उन्होंने कहा 1954 में भी लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉक्टर अंबेडकर को चुनाव हराया. इतना ही नहीं सेंट्रल हॉल में कभी अंबेडकर का चित्र नहीं लगने दिया. भारत रत्न भी भाजपा के समर्थन से डॉक्टर अंबेडकर को मिल सका. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के रहते किसी भी बड़ी योजना का नाम डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर नहीं रखा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details