मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Barvani News : कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के अमले ने पिंजरा डालकर बड़ी मशक्कत से निकाला, हेल्थ चेकअप के बाद जंगल में छोड़ेंगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 4:28 PM IST

कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के अमले ने पिंजरा डालकर निकाला

बड़वानी।जिले के ग्राम भवती में शनिवार सुबह 7.30 बजे गब्बर नामक किसान के खेत के एक कुएं में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा. तेंदुआ सम्भवतः देर रात कुंए में गिरा होगा. सुबह जब कुएं में तेंदुए के गिरे होने सूचना मिली तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई. तेंदुआ कुएं में गिरने से चोटिल हो गया. वन मंडल के अमले ने तेंदूए का रेस्क्यू किया. इसके बाद उसका हेल्थ चेकअप होगा. फिर उसे जंगल मे छोड़ा जाएगा. वन विभाग ने कुएं में पिंजरा डालकर बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details