मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अशोकनगर में बजरंग दल से डरकर पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर भागा कंटेनर चालक, पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Nov 17, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

अशोकनगर। बजरंग दल से डरकर कंटेनर ट्रक के चालक ने ईसागढ़ में टोल नाके सहित अशोकनगर पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर भागने की कोशिश की. ट्रक ईसागढ़ से अशोकनगर तरफ जा रहा था इस दौरान मौके पर खड़े पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर का पीछा करते हुए उसे साडोरा में पकड़ कर ईसागढ़ थाने को सौंप दिया. मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुशवाहा ने बताया कि जब्त किया गया कंटेनर खाली था, लेकिन कंटेनर चालक नेो बताया कि मुझे यह आभास हुआ कि मेरे पीछे बजरंग दल के लोग पढ़े हुए हैं. इसके कारण मैं घबरा गया और वेरीकेट्स तोड़कर भाग निकला. (ashoknagar police caught container truck) (driver afraid bajrang dal mp) (bajrang dal mp)
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details