मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अलीराजपुर में वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील की मूर्ति होगी स्थापित, ऐतिहासिक सभा का आयोजन

By

Published : May 22, 2023, 11:04 AM IST

वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापित

आलीराजपुर।जिले के ग्राम पंचायत आम्बूआ में आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापना की जा रही है. जिसको लेकर तैयारिया जोरों पर हैं. सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी में ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित अन्य जगह से आदिवासी समाज के लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ''इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आदिवासी समाज के गुरू भवर लाल परमार, भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल निनामा, गुजरात विजयपाडा के विधायक चतरस भाई वसावा एवं आदिवासी समाज के महान वक्ता छोटू भाई वसावा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं. सर्व प्रथम आम्बूआ के हनुमान मंदिर से एक रैली आयोजित की जाएगी जो प्रमुख मार्ग से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. जहां महान आदिवासी योद्धा वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. उसके बाद एक ऐतिहासिक सभा का आयोजन होगा, जिसमें आदिवासी समाज के वक्ता समाज को मार्गदर्शन देंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details