मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंत्रीजी की फिसली जुबान, सड़क हादसे में मरने वालों का उड़ाया मज़ाक, देखें वीडियो

By

Published : Mar 5, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

बैतूल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई. वे सड़क हादसे में मरने वालों का मखौल उड़ाते नजर आए. हालांकि तत्काल ही सम्भलते हुए उन्होंने युवाओं को वाहन सावधानी से चलाने की सलाह भी दी. दरअसल फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में पुलिस विभाग ने बच्चों के लिये ट्रैफिक रूल बताने और सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों से सम्बंधित एक पुस्तिका 'सड़क सुरक्षा कहानियां' तैयार की है. इस पुस्तक का विमोचन करवाने एसपी सिमाला प्रसाद वहां पहुंची थीं. पुस्तिका के विमोचन के बाद प्रभारी मंत्री उसका अवलोकन कर रहे थे. पुस्तक में उस जगह के बारे में भी बताया गया जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. एसपी सिमाला प्रसाद बच्चों को बताने लगीं कि लोगों की अज्ञानता के कारण वहां बहुत हादसे होते हैं. इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बीच में हंसते हुए बोले कि " 'अज्ञानता क्या, यह लोग जल्दी ऊपर जाना चाहते हैं...जाना कहीं और होता है, लेकिन ऊपर पहुंच जाते हैं". इसके तुरंत बाद उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि 'थोड़ी सावधानी रखें तो यह सब ना हो'. (MP School Education Minister slipped tongue) (Inder Singh Parmar made fun of those who died in road accident)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details