मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बच्चों को बचाने के लिए उफनते नाले से टकराये ग्रामीण, जान जोखिम में डाल किया रेस्क्यू

By

Published : Sep 20, 2021, 7:42 PM IST

खंडवा। उफनते नाले के दूसरे तरफ फंसे ग्रामीण और स्कूली बच्चों को खड़की गांव के लोगों ने जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया. रस्सी के सहारे 50 से अधिक लोगों और स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर ट्राली की मदद से निकाला गया, ये सभी खड़की गांव के हैं, जो नाला उफान पर होने के चलते गांव तक नहीं पहुंच पा रहे थे. पंधाना विकास खंड के सेगवाल पंचायत के अंतर्गत आने वाले खड़की गांव को शहर से जोड़ने वाली पुलिया खस्ताहाल है. कुछ साल पहले पुलिया बारिश में बह गई थी, जिसके बाद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. दोपहर को हुई तेज बारिश के बाद पुलिया पर यह स्थिति बनी थी, शाम करीब चार बजे पुलिया उफान पर होने से शहर और स्कूल से घर लौट रहे बच्चे फंस गए, पुलिया के दूसरी तरफ काफी देर तक वे खड़े रहे, यह देख गांव के युवकों ने उनका रेस्क्यू किया और पुलिया के किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर एक रस्सी बांधी और उसका दुसरा छोर पुलिया की दूसरी तरफ फंसे लोगों तक पहुंचाया, इसके बाद एक-एक कर स्कूली बच्चों को वहां से निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details