मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजधानी में दिखी पुलिस की गुंडागर्दी: काम से लौट रहे युवक से मारपीट का आरोप

By

Published : Mar 25, 2022, 7:01 PM IST

भोपाल। राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद जहां पुलिस एकऔर अपराधियों से निपटने के लिए नई रणनीति बना रही है. वहीं भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक, जोकि देर रात काम से नादरा बस स्टैंड से अपने घर की ओर जा रहा था. उसे पूछताछ के लिए रोका, बहस होने पर और उसके साथ 3 पुलिसकर्मियों और 100 डायल के ड्राइवर ने गाड़ी में बैठा कर मारपीट की. युवक ने थाना प्रभारी को उन्हीं के स्टाफ के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद युवक का मेडिकल कराया गया. पीड़ित का एक्सरे होना शेष रह गया और बयान के बहाने युवक को थाने में बैठाए रखा गया. पुलिस युवक पर आवेदन वापस लेने का दबाव बना रही है. युवक की मां द्वारा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसपर पुलिस उपायुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details