मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाशिवरात्रि पर स्कॉर्पियो का तांडवः 5 लोगों को रौंदा, जानें कहां की है घटना

By

Published : Mar 1, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

भिंड। महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध कालेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे कांवरियों और कुछ श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक बच्चे सहित 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो कांवरिये भी शामिल हैं. वहीं घटना से ग़ुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की और गाड़ी में तोड़-फोड़ की. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ़्तार कर लिया है. इधर घायलों को ज़िला अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों ने बताया कि चालक नशे की हालत में था, जिसने अचानक पहले एक गोवंश को टक्कर मारी और फिर लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. आगे जाकर वो बिजली के पोल से जा टकराई तब रूकी. लोगों का कहना है कि बिजली का पोल नहीं होता तो हादसा भयावह हो सकता था. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किए जाने की बात कही है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details