मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच कर पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश

By

Published : Feb 6, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 2:47 PM IST

विदिशा में एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच कर पिता से फिरौती के रुप में एक लाख रुपये की मांग की, पुलिस ने युवक की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया.

one-lakh-rupees-ransom-demanded-from-father-by-creating-false-story-of-kidnapping
पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश

विदिशा। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली और अपने ही पिता से 1 लाख रुपये फिरौती मांगी. पुलिस ने युवक को भोपाल से गिरफ्तार कर झूठी कहानी का पर्दाफाश किया.

पिता से फिरौती मांगने वाले बेटे का पर्दाफाश

युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचने के बाद परिजनों के मोबाइल पर फिरौती के लिए मैसेज किया, जिसकी जानकारी उसके पिता ने पुलिस को दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो खुलासा होने में देर नहीं लगी. पुलिस की टीम ने भोपाल स्टेशन के पास के एक होटल से युवक को धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक कल्याण सिंह अहिरवार ने खुद अपना गुनाह कबूला और व्यापार करने के लिए पैसे लेने के लिए यह तरीका अपनाने की बात कही.

Intro:विदिशा - कोतवाली थाना मैं एक अपराध का मामला सामने आया जहां एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच कर अपने ही पिता से ₹100000 की फिरौती मांगी जांच पड़ताल में विदिशा पुलिस ने युवक को भोपाल से धर दबोचा झूठी कहानी का पर्दाफाश किया


Body:युवक ने व्यापार करने के लिए अपने ही पिता से झूठी कहानी रची अपने पिता से ₹100000 की मांग की रुपए पाने के लिए उसने यह कहानी रची परिजनों के मोबाइल से मैसेज भी किए इसकी जानकारी पिता ने पुलिस को दी पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला यह मैसेज युवक के परिजनों के इधर से आ रहे हैं पुलिस टीम ने भोपाल स्टेशन के नजदीक एक होटल से युवक धरदबोचा
बाइट ब्रजभूषण शर्मा
सीएसपी


Conclusion:पुलिस की गिरफ्त में युवक कल्याण सिंह अहिरवार ने खुद अपना गुनाह कबूलते हुए कहा व्यापार करने के लिए अपने पिता से एक लाख रुपये की मांग कर रहा था ।
बाइट कल्याण सिंह अहिरवार
Last Updated : Feb 6, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details