मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टपरिया हटाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

By

Published : Jun 6, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 11:29 PM IST

विदिशा में रविवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इस दौरान एक पक्ष के व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस संबंंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

vidisha police
विदिशा पुलिस

विदिशा। जिले के सेमरी गांव में आपसी विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया. आपसी विवाद में दो पक्षों में लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के 50 वर्षीय गुलाब सिंह की मृत्यु हो गई. वहीं दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक पक्ष के व्यक्ति की मौत
सेमरी गांव के रहने वाले आपसी रिश्तेदारों में एक लकड़ियों की बनी टपरिया हटाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना गरमाया कि दोनों पक्षों में लाठी, डंडे, रॉड से मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक पक्ष के गुलाब सिंह की मृत्यु हो गई.

विवाद को लेकर पहले भी हुआ था मामला दर्ज
मृतक के बेटे की माने तो यह विवाद एक साल पहले से चल रहा है. इस संबंध में थाने में भी मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस के ढीले रवैए की वजह से रविवार को गुलाब सिंह की मृत्यु हो गई. अगर इस पर पुलिस ने पहले ही कोई बड़ी कार्रवाई की होती तो आज गुलाब सिंह जिंदा होते. सूचना पर एडिशनल एसपी विदिशा के जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने अब 302 हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दोनों पक्षों में लाठी, डंडे, रॉड से मारपीट हो गई.

मेढ़ पर सब्जी लगाने को लेकर हुआ विवाद, एक ने फेंका एसिड तो दूसरे ने मारे चाकू

धारा 302 के तहत मामला दर्ज
मामले की जानकारी देते एएसपी संजय साहू ने बताया कि बासौदा शहर में सेमरी गांव है. यह गुलाबगंज की तरफ पड़ता है. यहां लोधी समाज के दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. उसमें से एक पक्ष के गुलाब सिंह (50) की मृत्यु हो गई है. इस मामले में धारा 302 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details