मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jan Ashirwad Yatra: मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, प्रधानमंत्री मोदी ने हटाई गरीबी

By

Published : Aug 21, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 9:12 PM IST

Minister Virendra Khatik's blessings visit

Jan Ashirwad Yatra के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने विदिशा और सागर का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. खटीक ने कहा कि कांग्रेस गरीबी हटाने का सिर्फ नारा देती रही, लेकिन पीएम मोदी ने देश से गरीबी हटाई.

सागर/विदिशा।केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को विदिशा से होते हुए सागर पहुंची. सागर में प्रवेश करने से पहले मंत्री ने सागर की धरती पर शीश झुककर मातृभूमि को नमन किया. उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने शहर में प्रवेश किया, तो मेरे हृदय से आवाज आई कि जहां खेल कूद कर बड़ा हुआ और जिस जन्मभूमि की बदौलत केंद्रीय मंत्री के पद पर पहुंचा, उसकी माटी को माथे पर लगाकर आशीर्वाद लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं जनता का आशीर्वाद लेने इसलिए निकला हूं. क्योंकि सदन के जरिए विपक्ष ने हम लोगों का जनता से परिचय नहीं होने दिया और सदन नहीं चलने दिया.

वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया, प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबी हटाई

खटीक ने कहा कि केंद्र सरकार के नवनियुक्त मंत्री पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रहे हैं. जनता से मिल रहे हैं, आशीर्वाद ले रहे हैं. समाज के वरिष्ठ नागरिक, धर्मगुरू, प्रबुद्धजन और हर वर्ग के लोग इन यात्राओं में आ रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि 2014 के पहले देश की क्या स्थिति थी? कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती रही. धरातल पर गरीबों के उत्थान के प्रयास मोदी के नेतृत्व में 2014 में शुरू हुए.

मंत्री खटीक ने सागर की जमीन को किया नमन

सागर जिले से है नाता

वीरेंद्र खटीक सागर शहर के रहने वाले हैं. टीकमगढ़ से चुने जाने के पहले 4 बार सागर से सांसद चुने गए हैं. 2009 में परिसीमन के चलते सागर सीट उन्हें छोड़ना पड़ी और टीकमगढ़ आरक्षित सीट से उन्होंने किस्मत आजमाई और लगातार सांसद बने.

अजय विश्नोई का सीएम शिवराज पर तंज, ट्विटर पर लिखा- भोपाल की सड़कों के धन्यभाग, बाकि शहरों की सुध कौन लेगा

विदिशा में भी कांग्रेस पर बोला हमला

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान विदिशा पहुंचे मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में 27 ओबीसी मंत्री बनाए गए. सभी वर्गों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधित्व दिया है. लोकसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना आचरण करते हुए एक भी दिन सदन नहीं चलने दिया. नए मंत्रियों को दायित्व मिलने के बाद प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा में उनका परिचय कराते हैं, विपक्ष ने इस परंपरा को भी रोक दिया.

Last Updated :Aug 21, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details