मध्य प्रदेश

madhya pradesh

किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूटा, बोरियां उठा-उठाकर ले गए अपने घर

By

Published : Dec 10, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 3:27 PM IST

विदिशा जिले के शमशाबाद सोसायटी में आज 13 दिन बाद यूरिया खाद आया था. किसानों को यूरिया आने की खबर मिल गई थी, तो सोसायटी में हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ इकठ्ठी हो गई और किसानों ने ट्रक पर चढ़कर यूरिया की बोरियों को लूट लिया.

Loot of urea
यूरिया की लूट

विदिशा। शमशाबाद सोसायटी में किसानों ने यूरिया से भरा ट्रक लूट लिया. दरअसल यहां 13 दिन के बाद यूरिया खाद आया था. जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली, तो वे हजारों की संख्या में सोसायटी में जमा हो गए और ट्रक पर चढ़कर यूरिया की बोरियों को लूट लिया.

यूरिया की लूट

शमशाबाद सोसायटी में किसानों को यूरिया पुलिस की सहायता से वितरण किया जा रहा था. एक किसान को 3 बोरी यूरिया दिया जाना था, लेकिन कुछ समय बाद किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रक पर चढ़कर बोरियों को लूट लिया गया. सोसायटी के अधिकारियों ने थाने में अज्ञात लोगों के नाम से शिकायत दर्ज कराई है.

Intro:-यूरिया की लूटBody:स्लग-यूरिया की लोगों ने लूटी यूरिया की बोरी
- क्षेत्र यूरिया खाद का हाहाकार
-13 दिन बाद आया था यूरिया का ट्रक
एंकर-शमशाबाद सोसायटी मैं आज 13 दिन बाद यूरिया खाद का 560 बोरी ट्रक आया किसानों को यूरिया आने की खबर से सोसायटी मैं हजारो की संख्या मैं भीड़ इखट्टा हो गयी सोसायटी के अधिकारी और पुलिस की सहायता से यूरिया का वितरण किया जा रहा हैं जो कि एक किसान को 3 बोरी के हिसाब से दिया जाना था लेकिन कुछ समय बाद किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रक पर चढ़कर बोरियो को लूट लिया गया
जिसकी सोसायटी अधिकारी द्वारा थाने मैं अज्ञात लोगों के नाम से शिकायत की गई है
वीओ 1 क्षेत्र में यूरिया की समस्या होने से किसानों को अपनी फसल की चिंता बड़ी दिखाई दे रही हैं यदि समय पर यूरिया नही मिला तो किसानों की फसल की सही उपज नही मिल पाएगी

Baite 1 पवन गुप्ता सोसायटी मैनेजरConclusion:-शमशाबाद सोसायटी मैं आज 13 दिन बाद यूरिया खाद का 560 बोरी ट्रक आया किसानों को यूरिया आने की खबर से सोसायटी मैं हजारो की संख्या मैं भीड़ इखट्टा हो गयी सोसायटी के अधिकारी और पुलिस की सहायता से यूरिया का वितरण किया जा रहा हैं जो कि एक किसान को 3 बोरी के हिसाब से दिया जाना था लेकिन कुछ समय बाद किसानों की भीड़ बेकाबू हो गई और ट्रक पर चढ़कर बोरियो को लूट लिया गया
जिसकी सोसायटी अधिकारी द्वारा थाने मैं अज्ञात लोगों के नाम से शिकायत की गई है
वीओ 1 क्षेत्र में यूरिया की समस्या होने से किसानों को अपनी फसल की चिंता बड़ी दिखाई दे रही हैं यदि समय पर यूरिया नही मिला तो किसानों की फसल की सही उपज नही मिल पाएगी
Last Updated : Dec 10, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details