मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विदिशा में मिला यूपी के व्यक्ति का शव, उसकी जेब में मिली टिकट से हुई शिनाख्त

By

Published : Apr 11, 2022, 4:17 PM IST

विदिशा में उत्तरप्रदेश के एक शख्स का शव बरामद किया गया है. मृतक की जेब में मिली टिकट से उसकी शिनाख्त हुई. परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Dead body found in Vidisha)

Dead body found in Vidisha
विदिशा में मिला यूपी के व्यक्ति का शव

विदिशा।खरी फाटक क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे मिला यूपी के एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इसकी सूचना 100 डायल को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. उसकी जेब में रखे टिकट के माध्यम से शिनाख्त की गई. सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उनके परिजनों को सूचना दी गई है. परिजन विदिशा के लिए रवाना हो गए हैं. आगे की जानकारी परिजनों के आने के बाद और पीएम होने के बाद ही मिल पाएगी.

बेतवा नदी में डूबे दो चचेरे भाइयों की मौत :उधर, एक अन्य घटनाक्रम में बेतवा नदी में दो चचेरे भाइयों की डूबन से मौत हो गई. यह हादसा बेतवा नदी के त्रिवेणी घाट पर हुआ. दोनों की बाइक और मोबाइल घाट पर ही मिला. माना जा रहा है कि मोबाइल से वीडियो बनाते समय फिसलने से दोनों नदी में डूब गए. दोनों के कपड़े और जूते पहने हुए शव बरामद किए गए हैं. यह हादसा रविवार को हुआ. रविवार रात से सोमवार सुबह तक नदी में सर्चिंग चलती रही. दोनों मृतक हरीपुरा के रहने वाले थे. सिविल थाना पुलिस ने बताया कि हरिपुरा में रहने वाले आयुष और अमन दीक्षित चचेरे भाई हैं, जो रविवार को त्रिवेणी घाट पर दर्शन करने की कहकर गए थे. वे देर रात तक घर नहीं लौटे. उन्हीं में से एक का मोबाइल बंद बता रहा था तो वहीं दूसरे का मोबाइल एक अन्य व्यक्ति के पास था.

घाट पर मिला मोबाइल और बाइक :पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, तभी त्रिवेणी घाट पर मोबाइल मिलने और वहीं पर बाइक होने की सूचना मिली. इसके बाद नदी में सर्चिंग की गई. सोमवार सुबह दोनों के शव नदी से बरामद किए गए. योगेंद्र सिह, टीआई विदिशा का कहना है कि हरिपुरा के रहने वाले दोनों युवक अमन दीक्षित उम्र 24 वर्ष एवं आयुष दीक्षित उम्र 16 वर्ष के थे. वे रामनवमी पर त्रिवेणी घाट पर दर्शन करने गए थे. वहीं एक मृतक युवक का मोबाइल वहीं मिल गया था. उसका लॉक खोला गया, तब उससे मोबाइल परिजनों को लगाया गया. इसके बाद पुलिस पहुंची.

इंदौर में बाइक से स्टंट करना बना जानलेवा, एक छात्र की मौत, दो गंभीर घायल

परिजनों ने जताया संदेह : परिजनों का कहना है कि दोनों रामनवमी पर त्रिवेणी पर जाने की बात कहकर निकले थे. इसके बाद घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद रात में तलाश की गई फिर सुबह पुलिस ने दोनों के शव निकाले. परिजनों का कहना है कि एक व्यक्ति का फोन मेरे घर पहुंचा था, कैसे उसने मोबाइल लगाया, यह जांच का विषय है. परिजनों ने कहा कि उन्हें यह मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस को इस मामले की गहराई से पड़ताल करनी चाहिए. (Dead body found in Vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details