मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जमीन के लिए खूनी जंग! बहनों को देखते ही टूट पड़े सभी भाई, अधमरा कर बोले- अब तुम्हारे मियां का नंबर

By

Published : Jul 5, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 12:00 PM IST

पीपलखेड़ा क्षेत्र में अपने मायके में मां के पास आई, दो सगी बहनों पर उनके भाइयों द्वारा जानलेवा हमले की घटना सामने आयी है. इस हमले में गुड़िया और जरीना बी को गंभीर चोटें आई हैं. इतना ही नहीं बीच बचाव कर रही मां को भी बेटों ने बेरहमी से पीटा. दरअसल, मामला जमीन के बंटबारे को लेकर था.

crime news
क्राइम न्यूज

विदिशा। पीपलखेड़ा क्षेत्र में अपने मायके में मां के पास आई, दो सगी बहनों पर उनके भाइयों द्वारा जानलेवा हमले की घटना सामने आयी है. इस हमले में गुड़िया और जरीना बी को गंभीर चोटें आई हैं. इतना ही नहीं बीच बचाव कर रही मां को भी बेटों ने बेरहमी से पीटा. दरअसल, मामला जमीन के बंटबारे को लेकर था.

सगी बहनों पर भाइयों का जनलेवा हमला
दरअसल, गुड़िया और जरीना बी दोनों सगी बहने हैं. और पीपलखेड़ा में दावत पर पहुंची थीं. जब बड़े भाई ने इन दोनों सगी बहनों को देखा तो, उसने अपने छोटे भाई को फोन किया, और बताया कि बहने अपने घर आई हैं. इसके बाद दोनों भाइयों ने मौके पर पहुंच अपनी बहनों को लाठियों से जमकर पीटा और चाकू घोंप कर जानलेवा हमला किया. इस हमले में बीच बचाव कर रही मां को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

मामले में पुलिस ने नहीं की सुनवाई
घायल पीड़ितों ने बताया कि, 'भाइयों का कहना था की जमीन जायदाद में तो तुम्हें हिस्सा नहीं मिलेगा. जब तुम बचोगी ही नहीं तो हिस्सा किस बात का. दरअसल, मामला यहीं नहीं रुका. यहां तक कि छोटे भाई मजीत ने अपनी बहन जरीना बी को चाकू अड़ा कर उसके शौहर (पति) को भी मारने की धमकी दी है. घटना में पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है, पीड़ित ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए दोनों भाइयों पर कार्रवाई की बात कही है.

क्या था पूरा मामला
वहीं, बड़ी बहन जरीना बी का कहना है कि, 'हम दोनों बहनें मुंह बोले भाई के यहां दावत में पीपलखेड़ा आए थे. मां ने जब अपने घर पर रोका था तो हम रुक गए. इस बीच बड़े भाई ने छोटे भाई को फोन करके बुलाया और कमरे में जाकर बड़े वाले भाई जलाल ने डंडे मारे और मजीत ने चाकू छुरी से हमला किया. मां को भी मारा, क्योंकि मां बीच बचाओ में आई थी. पीड़ित ने कहा कि, भाई कह रहे थे कि वह हिस्सा लेने आई है, जबकि हमने कोई हिस्सा नहीं लिया है. जरीना ने आगे बताया कि, उसके भाई ने छुरी अड़ा कर धमकी दी है, की तेरे मियां का भी नंबर आएगा.

थाने के सामने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर, पैसों के लेनदेन का मामला

बहन के पति को भी धमकी
साथ ही घायल छोटी बहन का कहना है कि, उसने एक भाई बनाया है उसके यहां भंडारा था तो वह पीपलखेड़ा अपने मायके भंडारे में गई थी. वहां उसरी मां ने अपने घर रोक लिया, तो वह 1 दिन रुकी थी. इस बीच जब उसके भाई आए, तो एक ने लाठीचार्ज किया और दूसरे ने चाकू घोंप दिया. पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details