मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सड़क हादसे में 16 बाराती घायल, शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

By

Published : Jun 21, 2020, 8:10 PM IST

बैतोली रोड के पास बारातियों से भरी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई, जिसमें 16 बाराती घायल हो गए.

hospital
अस्पताल

विदिशा। गंजबासौदा बैतोली रोड के पास बारातियों से भरी गाड़ी सामने की तरफ से आ रही गाड़ी से जा भिड़ी, इस हादसे में 16 बराती घायल हो गए. सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय ले जाया गया, जबकि गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए विदिशा रेफर कर दिया गया है.

मामला गंजबासौदा के बैतोली रोड के पास का है, ये सभी बाराती शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे थे. तभी अचानक बारातियों से भरी गाड़ी की टक्कर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से हो गई. जिससे गाड़ी में बैठे 16 बाराती घायल हो गए. जबकि दूल्हा-दुल्हन और कुछ लोग दूसरी गाड़ी में बैठे थे, जो पूरी तरह से ठीक हैं.

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने 108 को जानकारी दी, जिसके बाद सभी को गंजबासौदा के शासकीय जन चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं 7 गंभीर घायलों को विदिशा रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details