मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाघ गणना के लिए तैयारियां शुरू, जारी रहेगी बांधवगढ़ की बादशाहत, अक्टूबर से शुरू होगी गिनती

By

Published : Aug 29, 2021, 4:34 PM IST

बाघ गणना के लिए तैयारियां शुरू

29 जुलाई 2022 तक बाघ गणना के आंकड़े पेश किए जाएंगे. बाघों की गणना के लिए मास्टर ट्रेनर्स भी तैयार किए गए हैं.

उमरिया।दुनियाभर में मशहूर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की मध्य प्रदेश को टाईगर स्टेट का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं अब फिर से वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, एनटीसीए और बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन सहित देशभर के पार्क के संयुक्त प्रयास से 29 जुलाई 2022 को बाघ गणना के आंकड़े पेश करने की योजना बनाई जा रही है. फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने कहा कि अगस्त में प्रशिक्षण के पूरा होते ही अक्टूबर 2021 से बाघ गणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कैमरा ट्रैपिंग के माध्यम से आकड़ों का संकलन कर उन्हें व्यवस्थित कर भेजने की गतिविधियां फरवरी 2022 तक पूरी कर ली जाएंगी.

बाघ गणना के लिए मास्टर ट्रेनर्स तैयार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत जैव विविधता प्रशिक्षण केन्द्र ताला स्थित ईको सेंटर में चल रहा अखिल भारतीय बाघ गणना 2022 से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया, क्षेत्रीय वनमण्डल दक्षिण शहडोल, अनूपपुर-शहडोल व कटनी, क्षेत्रीय वनमण्डल और मप्र राज्य वन विकास निगम उमरिया परियोजना के चयनित अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ विंसेंट रहीम ने किया.

वीडियो पर 'सियासी वायरल'! महिदपुर घटना पर कांग्रेस बोली, चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मेंटल हाॅस्पिटल जाने की जरूरत

इस दौरान वन्य प्राणी मुख्यालय से आए उप वन-संरक्षक रजनीश सिंह, उप-वनमण्डल अधिकारी ताला और धमोखर, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, विश्व प्राकृति निधि और मप्र राज्य वन अनुसंधान केन्द्र से आए मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे. प्रशिक्षण में कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बताया गया है कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक इकाई से आए प्रशिक्षक अपने-अपने वनमण्डलों में जाकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अखिल भारतीय बाघ आंकलन का प्रशिक्षण देंगे. बाघ आंकलन की प्रक्रिया अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. संभावना है कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस यानि कि 29 जुलाई 2022 को आंकलन के परिणामों की घोषणा की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details