मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Umaria Crime News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल की खाल और मांस के साथ 2 गिरफ्तार, तीन फरार

By

Published : Oct 10, 2022, 9:00 AM IST

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पतौर के अंतर्गत ग्राम बकेली से चीतल का शिकार करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभी 3 आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. (Umaria Crime News)

2 accused including chital skin and meat arrested
चीतल की खाल और मांस के साथ 2 गिरफ्तार

उमरिया।उमरिया जिले में वन विभाग ने शिकार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल की खाल और मांस के साथ दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम बकेली के निवासी हैं. वहीं मामले में 3 आरोपी फरार हैं.(Umaria Crime News)

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Hunting Tiger in Pench River: बाघ का शिकार कर पंजे काटकर ले जाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को मुखबिर ने सूचना दी थी, जिसके बाद पतौर, ताला और पनपथा बफर की संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर दबिश देकर अपराधी दादूराम बर्मन और गोविंद बर्मन को मांस और खाल समेत पकड़ लिया. बता दें कि आरोपी वन्यप्राणी चीतल का शिकार कर मांस पकाकर पार्टी मना रहे थे वहीं तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details