मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Umaria: लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त, अब तक भरे गये इतने आवेदन

By

Published : Apr 3, 2023, 3:19 PM IST

उमरिया जिल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 2 अप्रैल की शाम 5 बजे तक 34,825 आवेदन पत्र भरे गये, वहीं अकेले 2 अप्रैल को 7,476 आवेदन पत्र भरे गये.

Umaria anganwadi worker service terminated
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त

उमरिया। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू यादव जो आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 10 नगर परिषद चंदिया में पदस्थ थीं उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू यादव को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई हुई है.

कैंप सहयोगी का दायित्व सौंपा गया था: 21 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में नगर परिषद चंदिया के वार्ड क्रमांक 10 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संजू यादव को कैंप सहयोगी का दायित्व सौंपा गया था. इसमें उनके द्वारा लापरवाही बरती गई, साथ ही एमआईएस पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र विगत 15 दिवस से बंद पाया गया. इस संबंध में 29 मार्च को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र में 31 मार्च को दौलत सिंह मरावी कार्यालयीन भृत्य उपस्थित हुए, परंतु संजू यादव आंगनबाड़ी केंद्र से अनुपस्थित पाई गईं. दूरभाष पर संपर्क करने पर संजू यादव द्वारा भ्रामक जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें

Bandhavgarh Tiger Reserve में जल्द आएंगे बारहसिंगा, वन मंत्री विजय शाह ने कहा- तैयारी पूरी

Indore Crime Branch Action: उमरिया पुलिस की गिरफ्त से फरार आरक्षक इंदौर में पकड़ाया, लूट की वारदात का आरोप

लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का अभियान जारी:मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के रूप में चलाया जा रहा है. कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दो घंटे में की जा रही है. इसके साथ ही कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा कार्य में प्रगति लाने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों में निकायों के वार्डवार मानीटरिंग की जा रही है. सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा ग्रामीण निकायों की मॉनीटरिंग की जा रही है. फार्म भरने में आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधक सीएससी, लोक सेवा गारंटी, ई दक्षता केंद्र तथा ई गर्वनेंस के अमले की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 2 अप्रैल की शाम 5 बजे तक 34,825 आवेदन पत्र भरे गये 2 अप्रैल को 7,476 आवेदन पत्र भरे गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details