मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP अजब है गजब! 3 साल से 1 ही क्लास में नर्सिंग के छात्र, किसकी लापरवाही

By

Published : Dec 5, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 10:52 PM IST

students study in same class for three years
नर्सिंग के छात्रों की नहीं हो रही परीक्षा

उज्जैन में नर्सिंग कॉलेज (ujjain nursing college) के छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. छात्रों का कहना है कि वे पिछले तीन साल से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी परीक्षाएं नहीं कराई गई. वहीं छात्रों की समस्याएं सुन प्रशासन ने जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही है.

उज्जैन। ये कहना गलत नहीं होगा कि एमपी अजब है गजब है, इस बात को उज्जैन का शिक्षा विभाग सही साबित करता नजर आ रहा है. उज्जैन के आधा दर्जन से अधिक नर्सिंग कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्रों ने सोमवार दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय का अचानक घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही एडीएम संतोष टैगोर बच्चों के पास पहुंचे तो पता चला कि बच्चे नर्सिंग महाविद्यालयों के हैं, जो की जबलपुर में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड हैं. बच्चे 3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं.

तीन साल से एक क्लास में छात्र: दरअसल जबलपुर में स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड प्रदेश में कई सारे कॉलेज हैं. उसमें अध्यनरत वर्ष 2020-2021 में एडमिशन लेने वाले 5000 से अधिक बच्चे हैं. उज्जैन में ही 700 से अधिक हैं. छात्रों का कहना है हम 3 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. हर साल कॉलेज प्रिंसिपल को बोलते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं है. छात्रों का कहना है कि इस तरह से तो हमें नर्सिंग कोर्स पूरा करने में 7 से 8 साल लग जाएंगे. हमारा भविष्य खतरे में है. एडीएम संतोष टैगोर ने कहा कि जबलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति खंडेलवाल से मेरी बात हुई है.उनका कहना है कि पात्रता के अनुसार जल्द ही बच्चों की परीक्षा करवाई जाएगी. बच्चों की जो भी जानकारी है वह लिखकर कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध करवाएं. हम इसे आगे पहुंचाएंगे और जल्द ही परीक्षा करवाई जाएगी.

3 साल से 1 ही क्लास में नर्सिंग के छात्र

यह परीक्षा है या मजाक! तस्वीरों में देंखे मुरैना में ऐसे हो रही है नर्सिंग कॉलेज की परीक्षा

ये कॉलेज हैं एफिलिएटेड:आप को बता दें कि उज्जैन में जबलपुर के आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय से एफिलिएटेड पाटीदार नर्सिंग कॉलेज, एसएस नर्सिंग कॉलेज, प्रशांति ग्लोबस नर्सिंग कॉलेज, महाकाल नर्सिंग कॉलेज, देशमुख नर्सिंग व अन्य कॉलेज संचालित हैं.

Last Updated :Dec 5, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details