मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में चोरों का कारनामा, कुएं में छुपाए गहने और कब्रिस्तान में खोदकर गाड़ दी नगदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 5:23 PM IST

उज्जैन जिले के खाचरौद में 6 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने कुएं से पुलिस ने बरामद किए हैं. चोरों ने नगदी कब्रिस्तान में गाड़ी थी. कब्रिस्तान को खोदकर डेढ़ लाख रुपये जब्त कर लिए गए. पुलिस ने इस मामले में 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. Ujjain thieves jewels hidden well

Thieves jewels hidden in well
कुएं में छुपाए गहने और कब्रिस्तान में खोदकर गाड़ दी नगदी

कुएं में छुपाए गहने और कब्रिस्तान में खोदकर गाड़ दी नगदी

उज्जैन।जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित खाचरौद थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान में लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी की थी. इस मामले में पुलिस ने जेवरात को 60 फ़ीट गहरे कुएं से और वही नगदी को कब्रिस्तान से खोदकर निकाला कर बरामद किया. पुलिस ने चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खाचरौद के रहने वाले विजय सहगल 5 दिसंबर को उदयपुर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. इसी दौरान उनके सूने मकान में चोरी हुई थी.

सीसीटीवी से मिला सुराग :अगले दिन 6 दिसंबर को सुबह विजय के पड़ोसी संजय कपूर ने फोन लगाकर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं. इस घटना की जानकारी विजय ने खाचरौद थाने में जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. विजय ने पुलिस को बताया कि घर में से करीब 6 लाख से अधिक का सोना चांदी और करीब डेढ़ लाख से अधिक कैश चोरी हुआ है. वहीं पुलिस नें जांच शुरू की और मौके पर फिंगर प्रिंट द्वारा साक्ष्य एकत्र किये गये. थाना प्रभारी खाचरौद एनबीएस परिहार ने सायबर सेल की मदद से खाचरौद में लगे सीसीटीवी खंगाले.

गहने व नगदी जब्त :पुलिस के अनुसार ये खाचरौद की गैंग का कारनामा है. पुलिस ने गैंग को ट्रेस किया तो वे लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नम्बर बदलते रहे. इस दौरान आरोपी उदयपुर और भोपाल भी पहुंचे. पुलिस ने 5 आरोपियों को भाटखेड़ी रोड खाचरोद से धर दबोचा और कुएं से जेवरात और कब्रिस्तान से कैश बरामद किया है. वहीं चोरों ने चोरी की रकम कुएं में और कब्रिस्तान में दबाकर रख दी. एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि चोरों को पकड़ने के बाद वे लगातार माल की जानकारी नहीं दे रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरों से पूछताछ जारी :सख्ती से पूछने पर 5 आरोपियों शेर खान, वासिम हुसैन, मोसिन खान, साजिद उर्फ़ गुड्डू और बबलू शेख ने बताया कि सोने चांदी के जेवरात कुएं में और डेढ़ लाख नगदी को कब्रिस्तान में गाड़ा है. पुलिस ने माल बरामदगी के लिए 60 फ़ीट कुएं में करीब 40 फ़ीट भरे पानी को मोटर से खाली किया. जिसके बाद कुएं ने चोरी गए जेवरात उगल दिए. वहीं पुलिस ने खाचरौद के कब्रिस्तान को खोदकर करीब डेढ़ लाख रुपए नगद भी जब्त कर लिए. एडिशनल एसपी नितेश भार्गव का इस मामले में कहना है कि चोरों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details