मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का सातवां दिन, बाबा ने दिए उमा महेश के रूप दर्शन

By

Published : Feb 16, 2023, 8:46 PM IST

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का 9 दिनों का पर्व चल रहा है. गुरुवार को इस पर्व का सातवां दिन है. इस पर्व के दौरान भगवान महाकाल अलग-अलग रूपों में दर्शन देते हैं.

baba mahakal makeup in form of uma mahesh
शिव नवरात्रि के सातवें दिन बाबा ने दिए उमा महेश के रूप दर्शन

शिव नवरात्रि के सातवें दिन बाबा ने दिए उमा महेश के रूप दर्शन

उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पर्व यहां पर 10 फरवरी से शुरू हुआ और 18 फरवरी तक चलेगा जिसमें अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है. वहीं भगवान महाकाल 9 दिनों तक अलग-अलग रूपों में अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. गुरुवार को भगवान महाकाल का उमामहेश के रूप में श्रृंगार किया गया.

Kalsarp Dosh Upay: सफलता में आ रही है बाधा, कहीं आपकी कुंडली में कालसर्प दोष तो नहीं, ये हैं उपाय

भगवान महाकाल को उमा महेश रूप:गुरुवार को महाकालेश्वर मंदिर में सातवें दिन भगवान महाकाल का दूध, दही, शहद ,और विभिन्न प्रकार की की सामग्री से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया. इसके पश्चात भगवान महाकाल का श्रृंगार किया गया और भगवान महाकाल को चमकीले वस्त्र धारण कराए. जिसमें भगवान महाकाल को विभिन्न प्रकार का भोग भी लगाया गया और भगवान महाकाल का उमामहेश के रूप में श्रृंगार किया गया. माना जाता है कि भगवान महाकाल की गोद में मां पार्वती विराजमान रहती है इसी के दर्शन के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं.

Mahashivratri 2023: MP में हैं उत्तर के सोमनाथ, मुगलकाल में हुए हमले, जानिए रोचक कथा

उमा महेश के दर्शन कर:भगवान शिव का श्रृंगार महाकाल मंदिर के पुजारी पुरोहितों द्वारा किया जाता है जिसमें भगवान महाकाल को आज उमामहेश के रूप में श्रृंगार किया गया और जिसमें भगवान महाकाल ने अपनी गोद में मां पार्वती को बिठा रखा है और शिव और पार्वती दोनों ही अपने आनंद भक्तों को इस रूप में दर्शन दे रहे हैं माना जाता है कि एक साथ शिव और पार्वती के दर्शन करने से मन की इच्छाएं पूर्ण होती है और जो इच्छा लेकर श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरात आ है वह खाली हाथ नहीं जाता है महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान महाकाल अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं वहीं कल आठवें दिन भगवान महाकाल शिव तांडव के रूप में भक्तों को दर्शन देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details