मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, AC और हाफ ओपन बसों से कर सकेंगे महाकाल लोक और बाबा के दर्शन

By

Published : Dec 22, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 3:41 PM IST

उज्जैन महाकाल(ujjain mahakal lok) लोक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब मंदिर समिति नई सुविधा देने जा रही है. महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर समिति जल्द ही 10 एयर कंडीशनर बस लाने वाली है (10 air conditioner bus run in mahakal lok). जिसमें बैठ कर श्रद्धालु महाकाल लोक घूम सकेंगे. बता दें श्रद्धालुओं को एक बार ही टिकट खरीदना होगा, जो दिन भर चलेगा.

ujjain mahakal lok
महाकाल लोक

महाकाल लोक घूमने श्रद्धालुओं की मिलेगी सुविधा

उज्जैन। महाकल मंदिर और महाकाल लोक(ujjain mahakal lok) में श्रद्धालुओं की संख्या मलगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए जल्द ही इलेक्ट्रिक एयर कंडीशनर 'हाफ ऑन' 'हाफ ऑफ़' बसों की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालुओं के लिए यह बस महाकाल मंदिर से चलेगी और उज्जैन शहर के प्रमुख मंदिरों तक के दर्शन श्रद्धालुओं को कराएगी. इससे उन श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा, जो महाकाल मंदिर दर्शन के साथ-साथ उज्जैन दर्शन करना चाहते हैं. श्रद्धालुओं को एक बार टिकिट खरीदना होगा, जो दिन भर के लिए वैध होगा.

10 एयर कंडीशनरबस खरीदने का निर्णय: बस की डिजाइन फाइनल हो चुकी है (10 air conditioner bus run in mahakal lok), अब टेंडर होना है. 'हाफ ऑन' 'हाफ ऑफ' बसों की टिकट के लिए एक सॉफ्टवेर तैयार किया जा रहा है. जिससे भक्त ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे, यही नहीं भक्त एक बार टिकट लेकर किसी भी मंदिर या जगह पर मन चाहे समय तक रुक सकेंगे. जिस बस से वे आये थे, अगर वो निकल भी जाती है तो अगली बस में बैठकर यात्रा कर सकेंगे. सभी दस बस एक के बाद एक समय के अनुसार निकलेगी. जो की पूरा एक चक्कर लगाकर शाम तक श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में अंतिम स्टॉप पर छोड़ देगी.

Ujjain Mahakaleshwar Mandir में श्रद्धालुओं का लगा तांता, महाकाल लोक देखने उमड़े लोग

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते लिया निर्णय: महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि सभी बसें एयर कंडीशनर होगी. यूरोप में चलने वाली बसों की तरह ऊपर से खुली रहेंगी, जबकि नीचे वाला फ्लोर पूरा एसी रहेगा. सभी बस इलेक्ट्रिक रहेगी जो की महाकाल मंदिर से चलकर मंगलनाथ, काल भैरव, गढ़कालिका, सांदीपनि आश्रम सहित शहर के प्रमुख मंदिरों तक चलेगी. महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर समिति के पास अभी एक बस है, जिससे श्रद्धालु उज्जैन शहर के अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं. महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालु की संख्या लगातार बढ़ रही है(devotees increase in mahakal lok). बीते कुछ महीनों से वीक एंड में ये संख्या 2 लाख से ऊपर होती है. जो भक्त यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं, वो उज्जैन शहर और अन्य मंदिर भी घूमना चाहते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी बसों की सुविधा भक्तों को देने जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details