मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी! भस्म आरती के फ्री दर्शन पर महाकालेश्वर मंदिर कमिटी जल्द लेगी फैसला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 6:02 PM IST

एमपी में महाकाल प्रबंधन जल्द बड़े फैसले की तैयारी में है. यहां निशुल्क भस्म आरती के प्रस्ताव पर नगर निगम फैसला ले सकती है. अगले मंगलवार से जल्द फिर से इस व्यवस्था का शुरू किया जा सकता है. Ujjain Free Mahakal Bhasma Aarti Start Soon, Mahakaleshwar News, Ujjain News, Religious News

Mahakal Bhasm Arti Free Entry
महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन मध्यप्रदेश

महाकाल मंदिर भस्म आरती

Mahakal Bhasm Arti Free Entry:देश के ज्योतिर्लिंगो में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में होने वाली भस्मारती पूरी दुनिया में काफी प्रख्यात है. सुबह होने वाली इस आरती को देखने के लिए रोजाना बड़ी तदाद देशभर के लोग पहुंचते हैं. इस दौरान देश की कई नामचीन हस्तियों को भी भस्म आरती में शिरकत करते देखा है. लेकिन अब जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खुश करने वाली व्यवस्था को शुरु किया जाएगा. सप्ताह में एक बार निशुल्क भस्मारती और महाकाल भगवान के दर्शन की सुविधा दोबारा से शुरू की जाती है.

उज्जैन महापौर ने की पहल:निशुल्क भस्मारती की पहल उज्जैन महापौर की तरफ से की गई थी. चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से ये शुरु नहीं की जा सकी. लेकिन अब जल्द ही भस्मारती की इस व्यवस्था को शुरु किया जाएगा. अगले मंगलवार से इस व्यवस्था को शुरु किया जा सकता है. इनके अलावा सेनाओं के जवानों के लिए सम्मानजनक दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही मंदिर में दर्शन की व्यवस्था महाकाल की चौखट तक की जा सकती है. आम श्रद्धालुओं के लिए इस व्यवस्था को लेकर महापौर मुकेश टटवाल समिति के सामने अपनी तरफ से रखे प्रस्ताव पर मत जाहिर करेंगे.

आचार संहित के पहले पास हो गया था प्रस्ताव: बता दें, उज्जैन महाकाल मंदिर में पिछले समय हुई प्रबंधन समिति की बैठक में उज्जैन नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल ने शहर वासियों के लिए सप्ताह में एक बार निशुल्क वर्ष में आरती परमिशन के लिए गुजारिश की थी. इसे उज्जैन कलेक्टर ने मान लिया था. बैठक में इसको पास भी कर दिया था, लेकिन आचार संहिता लगते ही यह शुरू नहीं हो पाई. अब आचार संहिता खत्म हो गई है. एक बार फिर महापौर ने इसे शुरू करने के लिए प्रशासन से बात की है. वही, संभवत इस मंगलवार से ही उज्जैन शहर वासियों को भगवान महाकाल के भस्म आरती के दर्शन मिल सकेंगे.

दर्शन के लिए आधार कार्ट जरूरी:महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में दर्शन करने के लिए उज्जैन शहर वासियों को अपना आधार कार्ड साथ में ले जाना अनिवार्य होगा. एक बार जिस आधार कार्ड पर रजिस्ट्रेशन हो गया है, वह उस आधार कार्ड के जरिए दूसरे को दर्शन नहीं करवा सकता है. वह स्वयं इसका लाभ ले सकेगा.

ये भी पढ़ें...

Last Updated :Dec 8, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details