मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उज्जैन में 'लव जिहाद' का मामला, विकास बनकर महिला से मिला था वसीम, मंदिर जाने पर खुद को बताता नास्तिक, मामला दर्ज

By

Published : Dec 19, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 12:55 PM IST

प्रदेश में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है, उज्जैन में एक महिला ने युवक पर पहचान छुपाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि मंदिर जाने को जब वह कहती तो युवक खुद को नास्तिक बताता था.

Love Jihad
लव जिहाद

उज्जैन।मध्यप्रदेश में जब से लव जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाने की बात कही गई है. तब से प्रदेश में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में उज्जैन से एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां एक युवक हिन्दू बनकर शादीशुदा महिला के साथ करीब 2 साल तक शोषण करता रहा. मामले में शक होने पर पीड़ित महिला हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई.

विकास बनकर मिला था वसीम अकरम

दरअसल, महिला थाना स्थित एक लव जिहाद का मामला शुक्रवार को सामने आया था. जिसमें पीड़िता ने थाने पर शिकयात के दौरान बताया कि दो साल पहले 2018 में मुनिनगर में उसके पड़ोस में रहने वाली एक युवती के जरिये उसका परिचय एक युवक से हुआ था. जिसने खुद को नागदा नीवासी विकास राजपूत बताया था. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बना.

मंदिर जाने पर खुद को बताता था नास्तिक

महिला ने बताया कि जब कभी मंदिर जाने का होता तो वो खुद को नास्तिक होना बताता था. कुछ दिन पहले युवक के पर्स से आधर कार्ड गिरा तो चौकाने वाली बात सामने आई. आधार कार्ड में वसीम अकरम नाम नीवासी बड़नगर लिखे होने से महिला को हुआ शक और पुलिस को शिकायत करने पहुंची.

उज्जैन में लव जिहाद

दो साल तक किया शोषण

वहीं महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने 2 साल तक मुस्लिम युवक बन मेरा शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच शुरू की और 24 घण्टे के अंदर ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. महिला भी शादीशुदा है 2004 में महिला की शादी हो गई थी. पती के साथ 3 साल तक रही, जिसके 2 बच्चे भी हैं. लेकिन पति से संबंध बिगड़ने पर वह अलग जो गई और उज्जैन के मुनिनगर में किराए के मकान में रहने लगी.

पीड़ित महिला ने बताया कि वसीम मझे विकास नाम से मिला. जया नाम की महिला मेरे घर के सामने किराए से रहती थी. मदद के लिए उन्होंने मुझे मिलवाया था, जो धीरे-धीरे मेरे साथ रिलेशन में जुड़ गया. उसने खुद की पहचान नागदा निवासी विकास राजपूत बताई. दो साल बाद मुझे उसकी सच्चाई पता चली.

Last Updated :Dec 19, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details