मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी में रैली, हजारों समर्थक उतरेंगे सड़कों पर

By

Published : Jan 29, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:59 AM IST

Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri

सनातन धर्म और बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri) के समर्थन में मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रविवार को यात्रा निकाली जा रही है. रविवार सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली यह यात्रा तिगैला शिव मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी.

निवाड़ी।एमपी मेंबागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है. बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी में विशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है (Rally in support of Sanatan Dharma). यात्रा संयोजक पंडित नारायण रिछारिया ने बताया कि यात्रा तिगैला शिव मंदिर प्रांगण से निकाली जाएगी जो खंदिया वाले हनुमान मंदिर पहुंचेगी. यात्रा में सभी सनातन प्रेमियों से आने का आह्वान किया गया है. बता दें कि यात्रा सनातन धर्म को बचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है. नारायण रिछारिया ने कहा कि यात्रा में हजारों सनातन प्रेमी धर्म ध्वज लेकर सनातन की रक्षा हेतु व बागेश्वर धाम के कृपापात्र धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों के विरोध में यह विशाल यात्रा निकालेंगे.

सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी में रैली

MP: बागेश्वर सरकार को अब नेता प्रतिपक्ष की खुली चुनौती, बोले- प्रमाणित करें चमत्कारी शक्तियां

नागपुर की संस्था ने दी थी पंडित धीरेंद्र शास्त्रीको चुनौती: नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती दी थी. जिसके बाद से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवादों में आ गए. दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में 5 जनवरी को कथा के लिए दरबार लगा था, इसी बीच नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के सह अध्यक्ष श्याम मानव ने बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत कर दी. जिसके बाद पंडित धीरेंद्र की कथा 2 दिन पहले ही खत्म हो गई. दावा किया गया कि कार्रवाई के डर से वे धीरेंद्र शास्त्री चले गए. जिसके बाद श्याम मानव ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि चमत्कार साबित करके दिखाएं, इसके लिए उन्हें 30 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.

बाबा ने स्वीकार था चैलेंज कहा था रायपुर आ जाओ: नागपुर की अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के चैलेंज को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कबूल कर लिया. समिति को 20 और 21 जनवरी को रायपुर में होने वाले दरबार में पहुंचने के लिए कहा है. इस दौरान बाबा ने समिति के पदाधिकारियों को तथाकथित रावण के खानदान का करार दिया.

Last Updated :Jan 29, 2023, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details