मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निवाड़ी में लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, किए कई खुलासे

By

Published : May 13, 2021, 6:52 AM IST

Updated : May 13, 2021, 9:17 AM IST

निवाड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक टीम बनाकर साइबर सेल की मदद से लूट करने वाले गिरोह को धर दबोचा है.

Police arrested four accused of robbery
पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

निवाड़ी। जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को कबूल किया है.

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

निवाड़ी, पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत हुई लूट के साथ ही एक ही रात में अन्य दो लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने 4 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 7 मई की रात लगभग 9:00 बजे मोटरसाइकिल सवार दंपति से चार बदमाशों ने लूट की थी, आरोपी नकदी और जेवर लूट कर फरार हो गए थे, इस दौरान बदमाशों ने दंपति से भी मारपीट की थी. पीड़ित दंपति ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने उत्तर प्रदेश क्षेत्र में भी कट्टा अड़ाकर लूट की थी.

पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीम बनाकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

अगले ही दिन रात को चंदेरा थाना क्षेत्र में युवकों ने बाइक और जेवर लूटे तथा कट्टे से भी फायर किया. इन तीनों लूट की वारदातों का तरीका एक ही था. पुलिस को इनमें शामिल आरोपियों का भी एक ही होने का संदेह होने लगा. इसके बाद निवाड़ी पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने स्वयं मोर्चा संभाला और पृथ्वीपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी तथा निवाड़ी थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. उसे 3 दिन में ही लूट का खुलासा करने का टारगेट दिया गया. टीम ने साइबर सेल की मदद ली. इसके बाद टीम ने कड़ी मेहनत और दिन-रात एक कर 3 दिन में ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ सामान की बरामदगी भी करने में सफलता मिली.

89 साल पहले बापू ने लिखा था जवाबी पत्र, विरासत की तरह आज भी संभाल रहीं मनोरमा देवी

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मिथुन रजक 21 वर्ष निवासी सोरका, अनुज यादव 24 वर्ष निवासी गरौली, राहुल सिंह 33 वर्ष निवासी भांडेर दतिया, करण यादव 30 वर्ष निवासी मऊरानीपुर और रितिक. इनसे पुलिस ने एक इंडिगो कार, 2 हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 3 अपाचे बाइक, एक कट्टा व जेवर बरामद किए, जिसकी कुल कीमत लगभग दस लाख बताई जा रही है.

Last Updated : May 13, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details