मध्य प्रदेश

madhya pradesh

टीकमगढ़: जगतगुरु परमहंस आचार्य ने चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

By

Published : Jul 3, 2020, 6:30 AM IST

जतारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सतगुआ में आचार्य पीठ तपस्वी की छावनी अयोध्या से पधारे जगत गुरु परमहंस आचार्य के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने का सभी ग्राम वासियों संकल्प लिया.

Chinese President's effigy burnt
चीनी राष्ट्रपति का हुआ पुतला दहन

टीकमगढ़।जतारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सतगुआ में आचार्य पीठ तपस्वी की छावनी अयोध्या से पधारे जगत गुरु परमहंस आचार्य के नेतृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने का सभी ग्राम वासियों संकल्प लिया.जगतगुरु ने बताया की, कोविड-19 आतंकवाद की सबसे बड़ी और कठिन जंग है, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बता चुके हैं कि, आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होती है, जो आज हमें साफ नजर आ रहा है. पहले चीन- पाकिस्तान आत्मघाती हमलावरों को तैयार करके निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे थे, अब वह स्वयं कोविड-19 जैसा जैविक हथियार तैयार कर विश्व को खत्म करना चाहते हैं. अभी वक्त है, पूरा विश्व समुदाय एकजुट होकर आतंकवाद की जड़ चीन और पाकिस्तान को उखाड़ फेंके.

वहीं प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, भारत में चाइनीज सामान के बहिष्कार का संकल्प हम सभी को लेना पड़ेगा एवं चीन और पाकिस्तान जैसे गद्दार देशों को सबक सिखाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, कोविड-19 एक ऐसी जंग है, जिससे हम सबको मिलकर लड़ना होगा और यह वायरस दवा से नहीं सामाजिक दूरी एवं सफाई से समाप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details