मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Singrauli News: सिंगरौली पहुंचे रेलवे जबलपुर डब्ल्यूसीआरईयू के मंडल सचिव, कहा- पुरानी पेंशन लागू नहीं होने पर संसद भवन का करेंगे घेराव

By

Published : Jun 15, 2023, 10:32 PM IST

सिंगरौली में पश्चिम मध्य रेलवे डब्ल्यूसीआरईयू जबलपुर मंडल के सचिव रमेश मिश्रा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे कर्मियों की समस्या को सुनी और हल करने का आश्वासन दिया. (Singrauli News)

Singrauli News
सिंगरौली पहुंचे रेलवे जबलपुर डब्ल्यूसीआरईयू के मंडल सचिव

सिंगरौली पहुंचे रेलवे जबलपुर डब्ल्यूसीआरईयू के मंडल सचिव

सिंगरौली। पश्चिम मध्य रेलवे डब्ल्यूसीआरईयू जबलपुर मंडल के सचिव रमेश मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर जनसंपर्क अभियान एवं रेलवे कर्मियों की समस्या को सुनने सिंगरौली पहुंचे. जहां रेलवे कर्मियों ने उनको कई समस्याओं से अवगत कराया. इस पर मंडल सचिव ने रेलवे कर्मियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द से जल्द रेलवे डीआरएम से मिलकर आप सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिसमें खराब व्यवस्था को व्यवस्थित करना, रेलवे कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था सुदृढ़ रखना, काम का ओवरलोड कम करने और रेलवे प्रशासन की मनमानी के विरोध में रेल कर्मियों को न्याय दिलाया जाएगा.

संसद भवन का करेंगे घेरावः सिंगरौली पहुंचे वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के जबलपुर मंडल के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार हमारे संगठन फेडरेशन पुरानी पेंशन को बहाल करने लागू करने कर्मचारियों के हित में करने के लिए तमाम प्रदर्शन और आंदोलन करता आया, लेकिन अब तक सरकार इस पर चिंता नहीं कर रही है. अगर ऐसा ही रहा तो हम 5 लाख युवा कर्मियों के साथ दिल्ली के संसद भवन का घेराव करेंगे और मांग पूरी ना होने तक अड़े रहेंगे. (Singrauli News)

रेलवे कर्मचारियों पर है ओवरलोडःइस दौरान मंडल सचिव ने रेलवे प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से आधुनिक समय में रेलवे की पटरी या बढ़ रही हैं, लेकिन नई भर्ती नहीं होने की वजह से मौजूदा कर्मचारियों के ऊपर काम का ओवरलोड है. कर्मियों में मानसिक तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसे में रेल कर्मचारी को आवश्यकता से ऊपर काम कराया जा रहा है. रेलवे प्रशासन की मनमानी से कर्मचारी परेशान है. ऐसा नहीं चलेगा जल्द से जल्द बात करके नई भर्ती एवं कर्मचारियों के ऊपर काम का ओवरलोड हटाने के लिए संगठन आंदोलन तक जाएगा.

कर्मचारियों ने सुनाई अपनी समस्याएंःवेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल सचिव को कर्मचारियों ने अपनी समस्या सुनाते हुए बताया कि जिन आवासों में हम रहते हैं. उन आवासों की स्थिति बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. अन्य कई समस्याएं हैं. ऐसे में जल्द से जल्द आवासों को दुरुस्त कराया जाए. साथ में साथी रेलवे कर्मियों ने अपनी समस्या सुनाते हुए बताया कि इस भीषण गर्मी में हम लोग ट्रैक पर लगातार कार्य करते हैं जिसके लिए हमें अच्छे किस्म के सेफ्टी शू और सेफ्टी जैकेट भी नहीं दिए जाते.

ये भी पढ़ें :-

समस्याओं को लेकर डीआरएम एवं जीएम से करेंगे वार्तालापःवहीं, डब्ल्यूसीआरईयू मंडल के सचिव रोमेश मिश्रा ने बताया कि इस समय रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हम लोग दौरा कर रहे हैं और मंडल के सभी स्टेशन क्षेत्रों में जाकर कर्मचारियों की मांगों और उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है. हर जगह से समस्या प्राप्त हुई है, जिसके लिए जबलपुर डीआरएम एवं जीएम से बैठकर वार्तालाप कर इन समस्याओं का समाधान निकालने का संगठन का पहला प्रयास होगा. साथ ही जिस तरह से किसान आंदोलन कर अपना हक लिए हैं. उस तरह से अब हमारा संगठन भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसे आंदोलन करने के लिए तैयार है. (Singrauli News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details