मध्य प्रदेश

madhya pradesh

AAP की रानी ने सिंगरौली में लहराया परचम, नगरीय निकाय चुनाव में मेयर सीट पर किया कब्जा

By

Published : Jul 17, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 6:57 PM IST

Aam Aadmi Party magic in Singrauli

भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली सिंगरौली सीट पर निकाय चुनाव में आप मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और भाजपा के गढ़ में अरविंद केजरीवाल का जादू चला है.

सिंगरौली। नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को हराकर शानदार जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी की महापौर बनीं रानी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि, हमने जनता के भरोसे ही चुनाव लड़ा था जनता ने हमारा साथ दिया है. मेयर ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि, दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सिंगरौली का विकास होगा.

सिंगरौली में रानी अग्रवाल ने दर्ज की शानदार जीत

रानी अग्रवाल ने दर्ज की शानदार जीत: सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने कुल 34585 वोट प्राप्त किए और 25233 मत भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल तीसरे स्थान पर रहे. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने जीत तो दर्ज की ही है, इसमें दिलचस्प बात यह है कि, मतगणना के शुरुआती समय से आखिरी तक लगातार आप प्रत्याशी का ही बोलबाला रहा.

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने MP में खोला खाता, 4 पार्षद सीटों पर दर्ज की जीत

सिंगरौली नगरी निकाय चुनाव में पार्षदों की स्थिति:

  • बीजेपी के 24 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
  • कांग्रेस के 11 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
  • आम आदमी पार्टी के 7 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
  • बहुजन समाज पार्टी के 2 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
  • निर्दलीय 1 प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
Last Updated :Jul 17, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details