मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंगरौली: अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : Sep 30, 2020, 11:33 AM IST

सिंगरौली जिले के बरगवां पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की है. जिसके बाद अवैध रेत खनन व परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है.

singrauli
अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत खनन व परिवहन करते हुए बिना नंबर के ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. जिसके बाद रेत के अवैध कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.

अनिल सोनकर, एडिशनल एसपी

सिंगरौली जिले के बरगवां पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की है. अवैध रेत परिवहन करने वाले बिना नम्बर के तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. एडिशनल एसपी सोनकर ने बताया कि बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया चिंनगी टोला क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत माफिया कारोबार कर रहे थे.

इसकी जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी ने बताया कि बरगवां पुलिस को दिए निर्देश के बाद बरगवां थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बरगवां मुख्य मार्ग पर रेत लोड बिना नम्बर के तीन ट्रैक्टरों से संबंधित कागजात नहीं पाए जाने पर जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें थाना बरगवां में खड़ा कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details