मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Urban body elections: सिंगरौली में 2 नगर परिषदों पर चुनाव, 284 उम्मीदवार, जानें क्या है चुनावी समीकरण

By

Published : Sep 13, 2022, 5:46 PM IST

सिंगरौली के दो नगर परिषद बरगवां व सरई में होने वाले का चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख तक 30 वार्डो के लिए 284 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बरगवां के 11411 जबकी सरई के 14308 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें कि इन सीटों पर 27 को मतदान जबकि 30 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. (Singrauli urban body elections) (MP urban body elections) (MP Nagar Parishad Chunav)

MP Urban body elections Singrauli
सिंगरौली नगर परिषद चुनाव

सिंगरौली। बरगवां व सरई नगर परिषद में हो रहे निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी तिथि तक दोनों परिषदों को मिलाकर कुल 30 वार्डो के लिए 284 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. हालांकि सूत्रों के मुताबित इनमें से कुछ उम्मीदवार नाम वापस भी ले सकते हैं. बता दें कि प्रदेश की बाकी बची सीटों पर हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी जबकी 15 सितंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. (Singrauli urban body elections)

ये हैं चुनावी समीकरण: जिले के2 नगर परिषदों में आकड़ों की बात करें तो नगर परिषद सरई में वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें 15 मतदान केंद्रों में कुल 14308 मतदाता जिनमें से 7279 पुरुष,7029 महिला मतदाता हैं. ये सभी मतदाता मिलकर 15 वार्डों 152 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं नगर परिषद बरगवां में 15 वार्ड हैं जिनके लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे से 5913 पुरुष, 5498 महिला वोटर मिलाकर कुल 11411 मतदाता हैं. जो 132 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. (MP Candidates have filed nomination )

चुनावी दंगल में ज्योतिषियों का सहारा ले रहे नेता, फूंक फूंक कर उठा रहे हर कदम

सरगर्मी हुई तेज: नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव प्रचार को लेकर दोनों परिषदों में सरगर्मी तेज हो गई है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने भी उन अधिकारियों को सतर्क कर दिया है, जिनको क्षेत्र में प्रत्याशियों की निगरानी के लिए लगाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन संबंधित जिम्मेदारी एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को दी है. बता दें कि बता दें प्रदेश की बाकी बची सीटों पर 27 सितंबर को मतदान किए जाएंगे. जबकी मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा 30 सितंबर 2022 को की जाएगी. (MP urban body elections Result) (MP Nagar Parishad Chunav)

ABOUT THE AUTHOR

...view details